पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप से उस वक्त भूल हो गयी जब वो शपथ लेते हुए ‘अपेक्षित’ को ‘उपेक्षित’ पढ़ गए ।
इस पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उनसे ‘अपेक्षित’ दोबारा पढ़ने को कहा। हालांकि भूल होने का कारण पहली बार शपथ लेने की घबराहट भी हो सकती है।
तेजप्रताप बिहार के महुआ विधानसभा से विधायक हैं।
इस दौरान तेजप्रताप के पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दौनों ही भावुक दिख रहे थे।
शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता शामिल हुए, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।