दारूवाला ने देखा था मोदी का हाथ

0

बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक तांत्रिक के पास जाने को मुद्दा बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ज्योतिषी बेजान दारूवाला को हाथ दिखाया था। यह दावा ज्योतिषी दारूवाला ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान किया। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए दारूवाला ने शनिवार की रात को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ताकतवर हैं, मगर उनकी पार्टी कमजोर है, जिससे आने वाले समय में मोदी को परेशानी हो सकती है। 

दारूवाला ने बातचीत के दौरान दावा किया कि उन्होंने मोदी का हाथ देखा है, उनके हाथ में लकीरें नहीं हैं, मगर पर्वत है। यही पर्वत मोदी को ताकतवर बनाती है। उन्होंने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की तुलना में मोदी की शख्सियत को ज्यादा प्रभावकारी बताया। 

उन्होंने कहा कि मोदी का विकास का मुद्दा सुपर-डुपर हिट रहेगा और वह उन्हें उंचाई पर ले जाएगा। 

Previous articleMenswear outshines womenswear at Beach Fashion Week
Next articleWhy Bihari voters are loving new Nitish Kumar