सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान और चीन की सीमा से जुड़े अग्रिम इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान गृह मंत्री पूर्वी लद्दाख का चुमार क्षेत्र का भी दौरा करेंगे जहां एक साल पहले भारतीय और चीनी सेनाएं गतिरोध के चलते आमने-सामने हो गई थीं। इस दौरान राजनाथ जम्मू कश्मीर के सांबा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक शिविर में नए ‘ऑफिसर्स मेस’ का उद्घाटन भी करेंगे।
गृह मंत्री चीन-भारत सीमा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और सीमा की निगरानी करने वाले आईटीबीपी के सैनिकों के साथ संवाद भी करेंगे।
रिपोर्टों के मुताबिक सिंह हॉट स्प्रिंग में पुलिस स्मारक और थाकुंग तथा चुशूल में आईटीबीपी की चौकियों का दौरा भी करेंगे।
इससे पहले दो बार गृह मंत्री का दौरा रद्द हो चुका है।