इस देश को केवल आम आदमी ही बचा सकता है जिसकी चाभी भी आम आदमी के ही हाथ में है, यह कहना है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का।
केजरीवाल ने यह संदेश एक रेडियो विज्ञापन के जरिए दी है और यह यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। यह संदेश उन्होंने दादरी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दिया है ।
इस विज्ञापन में केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता और संगठन धार्मिक स्थलों पर मांस के टुकड़े फेंककर हिंसा भड़काते हैं। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए वही लोग जिम्मेदार हैं।
केजरीवाल ने आम लोगों से यह अपील भी की है कि लोग चंद नेताओं के बहकावे में आकर दंगा-फसाद न करें क्योंकि इन नेताओं का काम दंगा भड़काना ही होता है।
केजरीवाल ने कहा, ” इस देश को अगर कोई बचा सकता है तो वो हैं आप लोग यानी आम लोग, इसलिए इस देश को बचा लीजिए, क्योंकि इसकी चाभी भी आम लोगों के पास ही है।”
दादरी में बीफ रखने के शक पर इकलाख नाम के एक व्यक्ति की 29 अक्टूबर को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उसके बेटे को भी बुरी तरह से पीटा गया था।