आतंकी संगठन दादरी का बदला लेने की फिराक में है और उत्तर प्रदेश में हमले की आशंका है । यह सूचना मिलने के बाद भारत की खूफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
रिपोर्टों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों के हाथ कुछ संदिग्ध बातचीत की रिकार्डिंग लगी है। इसमें कहा गया है कि आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि संगठन खासतौर पर उत्तर प्रदेश को निशाना बना सकते हैं।
गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के असफल होने के बाद दादरी हत्या कांड का लाभ आतंकी संगठन उठा सकते हैं। इस सन्दर्भ में यूपी के सभी जिलों को सतर्क किया गया है। आतंकियों ने निशाने पर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं अशोक बाजपेयी और प्रवीण तोगड़िया भी है।
दादरी कांड के बाद से ही गोमांस आदि पर विवाद से देश में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल खराब हुआ है। इसके साथ ही त्यौहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में भीड़-भाड़ वाले बाजारों पर आतंकियों की नजर हो सकती है।