अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कंगना ने भी रखें अपने विचार

0
कंगना रनौत बाॅलीवुड में अब एक बड़ा कद रखती है। जब देश के सारे माहौल में असहिष्णुता और अराजकता की हवा बह रही है तो ऐसे में कंगना का अभिव्यक्ति की आजादी पर कुछ भी कहना अहम हो जाता है।
कंगना रनौत  ने कहा कि सार्वजनिक रूप से, कार्यस्थल पर या फिर घर में कुछ भी बोलने से पहले आपको काफी सोच-विचार करना चाहिए। हर किसी को शब्दों की ताकत का अंदाजा होना जरूरी है। इससे पहले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए करण जौहर ने कहा था कि विश्व में भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक बहुत बड़ा मजाक है और यहां लोकतंत्र दूसरा सबसे बड़ा मजाक है।
फिल्‍म ‘साला खड़ूस’ की खास स्क्रीनिंग में शामिल हुईं अभिनेत्री से जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर करण जौहर के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी मेरे बयानों के बारे में काफी आलोचनाएं मिलती हैं, लेकिन इसमें कोई बुरी बात नहीं। मैं हमेशा अपने मन की बात कहती हूं।
Previous articlePolitics over suicides of 3 girl students in Tamil Nadu intensifies, suicide letter goes viral
Next articleFull text of India-France Joint Statement issued on Monday