दिल्ली की एक छात्रा के आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने कोशिशों की बात सामने आई है । छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ी हुई थी और ऑस्ट्रेलिया में अपने आगे की पढाई करके वापस देश आ गई थी ।
लड़की के पिता रिटायर्ड अफसर हैं और उन्होंने ही आसूचना केंद्र (IB) को इस जानकारी दी ।
पिता का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद उनकी बेटी दिनभर कमरे में बंद रहती थी, फिर एक उन्होंने अपनी बेटी के कंप्यूटर पर उसके आईएसआईएस से जुड़ने की प्रयासों को देखा ।
आईबी के अधिकारी छात्रा को समझने में जुटे हैं । माना जा रहा है कि छात्रा ऑस्ट्रेलिया में इस्लाम कबूल करने के बाद वहां से सीरिया जाने की तैयारी में थी ।
भाजपा के नेता किरण रिजिजू का बयान आया है कि ये बहुत गंभीर मसला है, इसकी जांच सही तरीके से होनी चाहिए ।
आईएसआईएस (ISIS) एक इस्लामिक आतंकवादी कट्टरपंथी संगठन है ।