आस्कर विजेता और दिग्गज संगीतकार ए. आर. रहमान ने कनाडा के मेयर द्वारा दिए गए वहां स्थापित होने के निमंत्रण को विनम्रता से अस्वीरकार करते हुए कहा कि वह भारत में ही खुश है। रहमान ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात को शेयर करते हुए बताया।
हाल ही में ए. आर. रहमान हाल ही में एक कॉन्सर्ट में भाग लेने टोरंटो गए थे। यह कॉन्सर्ट उनके सम्मान में रखा गया था। इसी कार्यक्रम में रहमान को सम्मानित करते हुए मेयर जॉन टॉरी ने उन्हें वहां सेटल होने को कहा था।
जिसके बाद कनाडा के मेयर के इस ऑफर पर जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, आपके इस व्यवहार ने मुझे प्रभावित किया है। लेकिन फिलहाल मेरा कहीं बाहर सेटल होने का इरादा नहीं है। मैं भारत, तमिलनाडु में अपने परिवार, दोस्तों और यहां के लोगों के साथ खुश हूं।