नोटबंदी से नाराज उत्तर प्रदेश के वोटर्स को रिझाने के लिए RBI बीजेपी के समर्थन में उतरती नज़र आ रही है।RBI ने कहा कि कैश निकासी की सीमा को 13 मार्च तक पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
RBI ने बुधवार को ऐलान किया कि सेविंग्स अकाउंट्स से नकदी निकासी की सीमा दो चरणों में हटा ली जाएगी। पहले चरण के तहत 20 फरवरी से बचत खातों से हर हफ्ते 24,000 रुपये की जगह 50,000 रुपये तक निकाले जाने की छूट होगी। फिर, दूसरे चरण में 13 मार्च को कैश निकासी पर लगी रोक पूरी तरह से हटा ली जाएगी। RBI डेप्युटी गवर्नर ने इसकी जानकारी दी।
Limit on cash withdrawal from savings backs accounts to be relaxed in 2 stages. From 20 Feb limit to be increased from Rs 24k to Rs 50k: RBI
— ANI (@ANI) February 8, 2017