बस इतनी सी बात के लिए IS ने मां के सामने ही मासूम बच्ची को तड़पा-तड़पा कर मार डाला

0
इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों से जुड़ी महिला संगठन की सदस्यों ने एक 10 साल की लड़की को बड़ी क्रूरता के साथ मौत के घाट उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मध्ययुगीन औजार से उसे काट कर मार डाला। ऐसा माना जा रहा है कि लड़की की सिर्फ यह गलती थी कि वह सफाई के दौरान घर की दहलीज लांघ गई थी।
मोसुल शहर में आईएस ने कड़े नियम लागू कर दिए हैं और उन्होंने महिलाओं को बिना इजाजत घर से निकलना प्रतिबंधित कर दिया है। फातेन को उसकी मां के सामने ही बच्ची को तड़पा-तड़पा कर मार डाला गया।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हिसबाह पुलिस ने फातेन की मां से पूछा कि इसके लिए वह सजा भुगतेंगी या फिर उनकी बेटी। फातेन की मां ने सजा भुगतने के लिए अपनी बेटी को आगे बढ़ा दिया। इसके बाद महिला संगठन अल-खानसा की सदस्यों ने मध्ययुगीन औजार से फातेन को तड़पा-तड़पा कर मार डाला गया।

Previous articleCBI misusing CrPC provisions: Kejriwal’s former principal secretary
Next articleइतिहास में पहली बार हाईकोर्ट के जज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, 13 फरवरी को पेश होने के दिए निर्देश