गुजरात में हार्दिक पटेल होंगे CM पद के लिए शिवसेना के उम्मीदवार

0

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार के साथ-साथ केंद्र में भागीदार बनी शिवसेना राज्य में बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले सकती है। मंगलवार(7 फरवरी) को राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट सरकार नोटिस पीरियड पर है, पता नहीं कब पूरा हो जाए।

साथ ही उद्धव ठाकरे ने एलान किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना की तरफ से पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। वहीं, पटेल पटेल ने एलान किया कि मुंबई में बीएमसी चुनाव के दौरान शिवसेना के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

मुंबई पहुंचे हार्दिक पटेल एक अखबार से बातचीत में कहा कि वह गोरेगांव से शिवसेना के उम्मीदवारों के लिए बीएमसी चुनाव में प्रचार करेंगे। पटेल ने यह भी कहा कि वह ‘लाइक माइंडेड’ लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भगत सिंह और बालासाहेब ठाकरे को आदर्श मानते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं वीर सावरकर की धरती पर आकर बहुत खुश हूं।

Previous articleTaimur controversy: Kareena to advise her son to be humble and ignore rest
Next articleSupreme Court unhappy over Modi govt’s vague affidavit on Indo-Bangla border fencing