केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर ली चुटकी, बोले- AAP ने सभी नेताओं को पहना दी टोपी

0

 

नई दिल्ली। गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब ट्विटर पर विपक्षी पार्टियों की चुटकी लेते फिर रहे हैं। सोमवार(6 फरवरी) को उन्‍होंने कांग्रेस नेता अजय माकन की टोपी पहने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक बात तो है। आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों के नेताओं को टोपी तो पहना दी।‘

हालांकि, जो तस्‍वीर केजरीवाल ने ट्वीट किया है वह माकन की पुरानी फोटो है। दरअसल, रविवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के नोटबंदी, दिल्ली नगर निगम में 10 सालों से भाजपा के शासन और दिल्ली में दो साल से आम आदमी पार्टी शासन के खिलाफ सभी 14 जिलों में प्रदर्शन किया था। जिसके बाद केजरीवाल ने माकन का मजाक में उड़ाते हुए यह फोटो ट्वीट की।

Previous articleBSF constable Tej Bahadur Yadav goes on hunger strike after his VRS plea was turned down
Next articleControversy over EC’s returning officer’s suspicious entry into EVMs room, Kejriwal demands his suspension