उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह में रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. जिला प्रशासन ने रविवार को राहुल गांधी के आगमन पर हैलीपेड बनाने की व्यवस्था की है. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सम्बधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रैली की व्यवस्था में जुट गये हैं.
भाषा की खबर के अनुसार, इसके अलावा रविवार को ही राहुल और अखिलेश कानपुर में साथ होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव उन्नाव में अकेले भी रैली करने वाले हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन को ध्यान में रखते हुए अखिलेश और राहुल यूपी में अलग अलग जगह साझा रैली कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आगरा और लखनऊ में साथ मिलकर जनसभा को संबोधित किया है.
बता दें कि यूपी में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होना है. 11 फरवरी को पहले चरण का चुनाव है. सभी पार्टियों ने यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. जहां यूपी का चुनाव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए उनकी साख का सवाल है वहीं कांग्रेस जो पिछले 27 सालों से यूपी में सत्ता से बाहर है उसके लिए भी ये चुनाव बेहद अहम है.