बिग बॉस के विजेता मनवीर गुर्जर के खिलाफ नोएडा थाने में FIR दर्ज

0

मंगलवार को नोएडा के मनवीर की जीत के जश्न में और उनके आने की खुशी में उनके परिजनों ने शहर के सेक्टर-46 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने 50 गाड़ियों के लिए पुलिस से परमिशन ली थी। हालांकि हुआ इसके बिल्कुल उलट।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनवीर के स्वागत के लिए काफी संख्या में गाड़िया आई, जिसकी वजह से भीषण जाम की स्थिति बन गई। वहीं स्वागत समारोह में मनवीर के दोस्त व समर्थकों ने काफी हुड़दंग मचाया जिसकी वीडियो भी सामने आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक मौके पर 50 गाड़ियों की जगह करीब 1000 गाड़ियां मनवीर के इस कार्यक्रम में पहुंची। जिसकी वजह से स्थानीय स्थिति बेकाबू हो गई और सड़क पर जाम लग गया। जिसें पुलिस को संभालने में काफी मुश्किल हुई। जिसके बाद मनवीर के खिलाफ धारा 341 के तहत मामला दर्ज किया गया।

डीजीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि मनवीर के नजदीकियों ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने पुलिस से कार्यक्रम स्थल पर 40 वाहनों को ले जाने की अनुमति ली थी। वहीं सूत्रों से पता चला कि उस जगह पर करीब 1000 वाहन उपस्थित थे।

 

Previous articleNoteban: Govt spent Rs 94 cr on ads to popularise e-payments
Next articleToo little, too Late: Ustad Imrat Khan declines Padma Shri