रिजर्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने की छूट को बढ़ाते हुए 24 हजार कर दिया है। जबकि इससे पूर्व केवल दस हजार रूपये ही एक बार में निकाले जा सकते थे।
रिजर्व बैंक ने भले ही रूपये निकालने की छूट दे दी है लेकिन धनराशी की सीमा अभी भी केवल 24 हजार रूपये ही रखी हुई है। अब आप सप्ताह में कभी भी एक ही बार में 24 हजार रूपये तक निकाल सकते है।
Limits placed on cash withdrawals from ATMs stand withdrawn from Feb 01. Banks may,at their discretion,have their own operating limits:RBI
— ANI (@ANI) January 30, 2017
Limits placed on cash withdrawals from Current accounts/ Cash credit accounts/ Overdraft accounts stand withdrawn with immediate effect: RBI
— ANI (@ANI) January 30, 2017