शिवसेना का बीजेपी पर निशाना कहा, ‘चुनाव के समय ही राममंदिर याद आता है, चुनाव के बाद रामलला को वनवास भेज देते हो?’

0

बीएमसी चुनावों के लिए महाराष्ट्र में बाइस साल पुराना बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन इसी सप्ताह टूट गया था। जिसके बाद आरोपों की हमला शुरू हो गया था।

खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एलान किया था कि अब महाराष्ट्र में अब बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन नहीं रहेगा। आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिवसेना के संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला है।

शिव सेना के संजय राउत ने कहा कि चुनाव के समय ही क्यों राम मंदिर याद आते है। चुनाव के बाद क्यों रामलला वो वनवास पे भेजे देते हो।

माना ये भी जा रहा है कि बीएमसी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने बीजेपी को समर्थन देने के संकेत दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले काफी समय से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बीजेपी से नाराज चल रहे थे। कई बार उनके विवादित बयानों ने बीजेपी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी थी।

Previous articleRBI may push back AQR exercise by few months on demonetisation impact
Next articleसेरेना विलियम्स ने जीता 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब, ऑस्ट्रेलिया ओपन 2017 में वीनस को दी करारी शिकस्त