संजय लीला भंसाली पर हुए हमले केे बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते अभिनेत्री सोनम कपूर ने पीएम मोदी को कलाकरों से किया गया वादा याद दिलाया। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का पुराना ट्वीट भी शेयर किया जिसमें पीएम मोदी कहते है कि कला पर कोई सीमाएं या रोक नहीं होनी चाहिए।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लिखते हुए सोनम कपूर पीएम मोदी को कलाकारों के समर्थन में खड़े होने का समर्थन करती है। वह कहती है कि ‘मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं सर, गणतंत्र दिवस के कुछ दिन बाद ही हमें एक इंडस्ट्री के रूप में अपने आप को अभिव्यक्त करने के लिए ऐसे नीचा दिखाया जा रहा है। सच कहूं तो यह काफी दर्दनाक है। कृपया हमारे लिए खड़े हों।’
A gentle reminder sir… a couple of days after republic day if we as an industry have to deal… https://t.co/IkEhzel4ss
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 28, 2017
Surprised there's been no comment from the PM's office on what happened on the sets of #Padmavati. Perhaps he needs a gentle reminder. pic.twitter.com/k4io6vZDzX
— Mahesh Rao (@mraozing) January 28, 2017
जबकि इससे पूर्व संजय लीला भंसाली पर हुए हमले केे बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा कि इंडिया बुरे दिनों की तरफ जा रहा है। यहां उन्होंने पीएम मोदी को अच्छे दिनों की याद दिलाते हुए तंज किया और कहा मुझे नहीं पता कि आपके अच्छे दिन कब आएगें।
@narendramodi I don't know when ur achchey din will come but Bhansali incident makes me feel india's days going back to heights of burey din
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 27, 2017