महाराष्ट्र: बीएमसी चुनावों के लिए शिवसेना-बीजेपी का 22 साल पुराना गठबंधन टूटा

0

महाराष्ट्र में बाइस साल पुराना बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया। कल खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एलान कर कर दिया। बीएमसी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने बीजेपी को समर्थन देने के संकेत दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले काफी समय से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बीजेपी से नाराज चल रहे थे। कई बार उनके विवादित बयानों ने बीजेपी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी थी।

इस बारें में  उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब चुनाव साथ नहीं लड़ेंग। पार्टी ने गठबंधन में रहकर 25 साल बरबाद कर दिए हैं, हालांकि उद्धव ने राज्य और केंद्र में मौजूदा गठबंधन पर अभी कुछ नहीं बोला है।

Previous articleAccused of turning Raj Bhavan into ‘ladies’ club,’ Meghalaya Governor V Shanmuganathan resigns
Next article4 DU students arrested for robbing delivery boy