रिमझिम बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में मौजूद लोग अटारी-वाघा बाॅर्डर पर 68वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जुटे। इस मौके पर सैन्यकर्मियों ने पड़ोसी देश के सैनिको साथ मिठाई बांटी व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह मनाया गया।
देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ से लेकर पूरा देश तिरंगे के रंग में सराबोर दिखा। गणतंत्र दिवस के खास मौके को और भी खास बनाते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया।
Beating Retreat ceremony at Wagah Border on #RepublicDay pic.twitter.com/9Gh1FtbidT
— ANI (@ANI) January 26, 2017
Beating Retreat ceremony at Wagah Border on #RepublicDay pic.twitter.com/A9rlGwwMde
— ANI (@ANI) January 26, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी इस संक्षिप्त समारोह में उपस्थित रहे और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और बधाइयां दी।