अटारी-वाघा बॉर्डर पर 68वें गणतंत्र दिवस के जश्न में जमा हुई भारी भीड़

0

रिमझिम बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में मौजूद लोग अटारी-वाघा बाॅर्डर पर 68वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जुटे। इस मौके पर सैन्यकर्मियों ने पड़ोसी देश के सैनिको साथ मिठाई बांटी व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह मनाया गया।

देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ से लेकर पूरा देश तिरंगे के रंग में सराबोर दिखा। गणतंत्र दिवस के खास मौके को और भी खास बनाते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी इस संक्षिप्त समारोह में उपस्थित रहे और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और बधाइयां दी।

Previous articleअपराधियों से पूछताछ के लिए मुंह और नाक में पानी भरने वाले तरीकों पर ट्रंप ने कहा निश्चित रूप से ये काम करते हैं
Next articleAfter Jwala, now Advani asks ‘what more I need to do’ to win Padma