अंतिम क्षणों में हटाया गया मुफ्ती मोहम्मद सईद का नाम पद्म अवार्ड की सूची से

0

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने बुधवार को सरकार ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से 89 लोगों के लिए पद्म अवार्ड की घोषणा की है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस अवार्ड के लिए तैयार की गयी सूची में अंतिम क्षणों में परिवर्तन किया गया और मुफ्ती मोहम्मद सईद का नाम हटा दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि लिस्ट को सार्वजनिक करने और विजेताओं के नाम फाइनल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कई विजेताओं से बात की थी।

अधिकारी ने बताया कि मुफ्ती के मामले में परिवार वाले उत्सुक नहीं थे। साथ ही अधिकारी ने बताया, उनके नाम पर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा जिनकी मौत दिसंबर 2016 में हुई और पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के साथ विचार किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक मुफ्ती के परिवार वाले इसको लेकर उत्सुक नहीं थे पीडीपी नेता ने भी इस बात की पुष्टि की कि पद्म लिस्ट में सईद को शामिल करने की बात हो रही थी।

Previous articleCash withdrawal restrictions likely to go away by february-end, say bankers
Next articleAngry over candidate’s selection, BJP workers hold party leaders hostage