Live: 68वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डुबा देश, राजपथ पर शौर्य शक्ति का प्रर्दशन

0

देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर राजपथ पर हिंदुस्तानी शौर्य और संस्कृति की खास झलक देखने को को मिल रही है। इस बार के गणतंत्र पर मुख्य अतिथि के रूप में अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद है।

अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री, और तीनों सेनाओं के मुखिया देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पीएम मोदी राजपथ पहुंचे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के झंडा फहराने के बाद गणतंत्र दिवस परेड शुरू की गई।

परेड में सेना और अर्धसैनिक बलों के दस्ते अपने शौर्य और शक्ति का प्रर्दशन करते हुए मार्च पास्ट की। इस दौरान राजपथ पर 17 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकियां प्रदर्शित की गई।

Previous articleकेजरीवाल क्यों चाहते है पीएम मोदी को हिम्मत दिखाने के लिए मिलना चाहिए भारत रत्न?
Next articleUnion minister Sushma Swaraj’s doctor to be awarded Padma Shri