यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने पर पाकिस्तान की महिला टीवी एंकर्स पर लगाया गया प्रतिबंध

0

पाकिस्तान के सरकरी टीवी चैनल पीटीवी ने अपनी दो महिला एंकर्स पर संस्थान को बदनाम करने का आरोप लगाकर बैन लगा दिया है।

सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पहले तंजीला मजहर और याशफीन जमाल ने पीटीवी के डाइरेक्ट (करंट अफेयर्स) आगा मसूद शोरीश के खिलाफ मैनेजमेंट से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पहले तंजीला मजहर और याशफीन जमाल ने पीटीवी के डाइरेक्ट (करंट अफेयर्स) आगा मसूद शोरीश के खिलाफ मैनेजमेंट से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।

पाक मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पीडि़ताओं का नाम तंजीला मजहर और याशफीन जमाल है। दोनों ने पीटीवी के एक अधिकारी आगा मसूद शोरिश छेड़छाड़ और गलत हरकत करने का आरोप लगाया था।

पीटीवी ने 20 जनवरी को एक नोटिस जारी करते हए कहा है कि जो मामला अभी संस्थान की आंतरिक जांच के विचाराधीन है उस पर पीडि़ताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया है जो कि गलत है।

घटना बाद से हजारों लोग दोनों एंकरों की सपोर्ट में खड़े हो गए और मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।

Previous articlePM Modi, Amit Shah to campaign for BJP in Uttarakhand
Next articleमानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को बलात्कार के डर से पत्थरों से बांधकर रखती है उसकी मां