दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू पर एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर याचिका पर कारवाई करते हुए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रारंभिक जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से शुरू की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिये हैं। जांच अधिकारी ने एनजीओ को मामले से जुड़े दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है।
गैर-सरकारी संगठन रोड एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन नाम के एनजीओ का आरोप है कि केजरीवाल ने अपने साढ़ू सुरेंदर कुमार बंसल को 2014 से 2016 के बीच कई निर्माण कार्यों का सरकारी काम दिया था। जिसमें गड़बड़ी की आशंका जताई गई है।