पंजाब रैली में बोले राजनाथ सिंह, वोट नहीं देना तो मत दीजिए लेकिन जूते तो मत फेंकिए

0

पंजाब की राजनीति में रोज नये हंगामें देखने को मिल रहे है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह न पंजाब के अबोहर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट नहीं देना तो मत दीजिए लेकिन जूते तो मत फेंकिए।

Photo courtesy: ndtv

ये बात गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीति में नैतिकता बरतने के संदर्भ में कहीं। उन्होंने कहा कि आपको वोट ना देना हो तो मत दीजिए, लेकिन क्‍या आप उनपे लाठी चलाएंगे, जूते फेंकेंगे?” उन्‍होंने यह बयान पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता और उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर बादल पर पथराव की घटनाओं के संबंध में दिया।

इसके अलावा गृहमंत्री ने पंजाब में नशे की विकराल समस्या पर पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया। राजनाथ ने पंजाब में ड्रग्‍स की समस्‍या के लिए पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहराया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  उन्‍होंने पाक को चेतावनी देते हुए कहा, ”पाक यहां पे कोशिश करता है ड्रग भेजने की। मैं होम मिनिस्‍टर होने के तौर पे यकीन दिलाता हूं कि जो इसे बढ़ावा देगा उसकी मैं खाट खड़ी कर दूंगा।

Previous articleDemonetisation, cashless economy in Rajasthan school syllabus
Next articleUnfair to compare me with Priyanka: Deepika Padukone