वडोदरा स्टेशन पर प्रंशसक की मौत के बाद शाहरुख खान का बयान, रतलाम स्टेशन पर हुआ विरोध

0

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन को बिल्कुल अलग तरह से करने की खातिर ट्रेन से लम्बें सफर की ठानी। वह मुम्बई से दिल्ली के लिए रवाना हुए और कल रात वडोदरा पहुंचने पर उनके लिए भीड़ बेकाबू हो गई।

हजारों लोगों की भीड़ से प्लेटफार्म ठसाठस भर गया था। यहीं पर मारे गए पूर्व पार्षद फरीद खान अपने रिश्तेदारों छोड़ने के लिए आए थे। लेकिन जब शाहरुख खान वहां पहुंचे तो उन्होंने ने वहां पहुंचने की सोची। लेकिन बेकाबू भीड़ का शिकार हो गए।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि हमारी टीम की सहयोगी समीना के रिश्तेदार फरीद की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई।

उनकी मौत हमारे जाने के बाद हुई। मैं अपनी तरफ से हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार हूं। मैंने इरफान पठान से भी उनकी मदद करने के लिए कहा है। शाहरुख खान ने फरीद खान की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

अभी इस बात की पुलिस जांच कर रही हैं कि फरीद खान भीड़ के बेकाबू होने की वजह से मारे गए या फिर दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी जान गई। रेलवे पुलिस ने बताया कि शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आए थे। यह भीड़ उस समय बेकाबू हो गई जब ट्रेन स्टेशन से रवाना होने लगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख को देखने की कोशिश कर रहे लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। शाहरुख ट्रेन से रात 10:30 बजे वडोदरा स्टेशन पहुंचेथे। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ट्रेन 10 मिनट रुकी थी। शाहरुख की आने की खबर के कारण स्टेशन में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।

एक मौत होने के बाद भी शाहरूख खान ने फिल्म का प्रमोशन जारी रखा। इसके बाद जैसे ही ट्रेन रतलाम पहुंची वहां बीजेपी युवा मोर्चा ने काले झण्डे दिखाकर शाहरूख का विरोध किया। आपको बता दे ये ट्रेन दिल्ली निजामूद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

 

Previous articleAmit Shah drops big hint, says next govt will function under Parrikar’s leadership
Next articleUP assembly elections 2017: It is ‘rani vs rani’ in Amethi