बीजेपी मंत्री मिलिंद नाइक पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

1

35 साल की एक महिला ने गोवा के एक मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार मिलिंद नाइक के अलावा कुछ अन्य लोगों पर वास्को शहर के निकट चुनाव प्रचार के दौरान उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने नाइक और आरोपियों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक निनाद दुएलकर ने वास्को में संवाददाताओं से कहा 35 वर्षीय एक महिला ने मोरमुगांव पुलिस थाने में मिलिंद नाइक समेत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसका उत्पीड़न किया और उसे धमकाया। नाइक एवं 10-12 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleKerala CM blames RSS for political violence in state
Next articleDonald Trump to speak with PM Modi tonight