विजय माल्या लोन घोटाले में IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित 9 अधिकारी गिरफ्तार

0

विजय माल्या को लोन में गड़बड़ी मामलेे में CBI ने सोमवार को IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन, तीन पूर्व अधिकारियों और किंगफिशर एयरलाइंस के चार पूर्व कार्यकारियों को गिरफ्तार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार 9 लोगों में किंगफिशर कंपनी से ए रघुनाथ, शैलेष निराकर, एसी शाह, अमित बडकरनी हैं। वहीं IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश कुमार और पूर्व उप प्रबंध निदेशक बीके बत्रा के अलावा ओवी बुंदेलखंड, एसके वी श्रीनिवासन और आर एस श्रीधर हैं।

इससे पहले CBI के अधिकारियों ने माल्या के घर समेत 11 स्थानों पर छापेमारी की थी। इनमें बेंगलुरु में यूबी टॉवर की तीन मंजिलें और अग्रवाल एवं रघुनाथन के आवास शामिल हैं। यूबी समूह ने एक बयान में CBI के छापे मारे जाने की पुष्टि की है।

जांच के दौरान CBI को रघुनाथन की आईडीबीआई बैंक से कथित बातचीत के बारे में पता चला जिसमें उन्होंने माल्या और अग्रवाल की बैठकों का जिक्र किया था। एजेंसी पता लगा रही है कि क्या इन मुलाकातों के बाद लोन दिया गया। कर्ज देने की सीमा के संबंध में नियमों का उल्लंघन करते हुए ऋण दिये जाने के आरोप हैं।

Previous articleGoa Elections : Assets of CM Parsekar, four others reduce in last five years
Next articlePolice tackle rampaging Jallikattu protesters, Tamil Nadu assembly passes bill replacing ordinance