‘रईस’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वडोदरा स्टेशन पर शाहरुख को देखते ही भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस अफरा-तफरी में 4 लोग बेहोश हो गए जिसमें 2 पुलिसवाले भी थे। इसके अलावा कई लोग इस भगदड़ में घायल हो गए।
रेलवे पुलिस ने बताया कि शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आए थे। यह भीड़ उस समय बेकाबू हो गई जब ट्रेन स्टेशन से रवाना होने लगी। शाहरुख को देखने की कोशिश कर रहे लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे।
शाहरुख ट्रेन से रात 10:30 बजे वडोदरा स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ट्रेन 10 मिनट रुकी थी। शाहरुख की आने की खबर के कारण स्टेशन में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को स्थिति बेकाबू होते देख लाठी चार्ज करना पड़ा जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दम घुटने से एक आदमी की मौत हो गई और 4 घायल हुए।
वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख की एक झलक देखने पूर्व काउंसिलर फरीद खान भी पहुंचे थे, जिनकी एक रिश्तेदार पत्रकार थी। ट्रेन छूटने के बाद भीड़ में हुई धक्का-मुक्की की वजह से फरीद खान का दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई।
Thank u Gujarat. This is so beautiful. Thanks for waiting for Raees Surat. pic.twitter.com/SL8bMGhdcg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
1 dies, 2 cops injured as crowd goes berserk after @iamsrk arrives at Vadodara station for promotion of his upcoming film #Raees.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2017