वोटर्स में बांटने के लिए 83 करोड़ रूपये की नकदी, 12.65 करोड़ की शराब बरामद

1

चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त निगरानी और खर्च नियंत्रण टीम ने जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां से करीब 83 करोड़ रूपये से ज्यादा की नकद राशि बरामद की है।

इसके अलावा 12.65 करोड़ रूपये मूल्य की शराब और 10.30 करोड़ के मादक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। इनमें से ज्यादा बरामदगी उत्तर प्रदेश और पंजाब से हुई है।

इस वर्ष की शुरूआत में चुनाव की घोषणा होने के बाद उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 79.13 करोड़ (31.65 लाख के पुराने नोट) बरामद हुए जिसके बाद पंजाब से 4.05 करोड़ रूपये, उत्तराखंड से 33.27 लाख रुपये और मणिपुर से 6.95 लाख रूपये बरामद हुए।

भाषा की खबर के अनुसार,  इन राज्यों में मतदाताओं को लुभाने के लिए 7. 36 लाख लीटर शराब और पांच सौ से ज्यादा बीयर की बोतल बरामद की गई जिनकी कीमत 12.65 करोड़ रूपये मूल्य है। यह बरामदगी चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त पुलिस और राज्य की आबकारी टीम ने किया।

मादक पदार्थ निषेध एजेंसियों और पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थों की बरामदगी भी की जिनमें सबसे ज्यादा पंजाब में बरामदगी हुई। कुल 1485 किलोमीटर मादक पदार्थ बरामद किए गए जिनकी कीमत 10.30 करोड़ रूपये है जहां पंजाब में सर्वाधिक 1134 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए जिनकी कीमत 9.06 करोड़ रूपये हैं।

Previous articleAmaridner’s tenure as CM ‘most dishonest, corrupt’: Arun Jaitley
Next article(EXCLUSIVE) Goa Forward vows to drive out BJP from state