मुलायम के विश्वसनीय अंबिका चौधरी ने छोड़ा समाजवादी का दामन, बसपा में हुए शामिल, बलिया से लड़ेंगे चुनाव

0

समाजवादी पार्टी के बहुत करीबी रहे अंबिका चौधरी आज औपचारिक रूप से बसपा में शामिल हो गए हैं। शनिवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंबिका चौधरी भी नजर आए। अंबिका चौधरी मुलायम और शिवपाल के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। चौधरी को बलिया की पुरानी सीट से टिकट देने का ऐलान हुआ है।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी में शामिल कराया। सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को घोषित लिस्ट में उनका टिकट काट दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबिका चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जो कुछ भी समाजवादी पार्टी में हुआ उससे कहीं न कहीं बीजेपी प्रदेश में मजबूत हुई।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की कलह की वजह से सेक्युलर शक्तियां कमजोर हुई। यही वजह है कि दलित और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए उन्होंने बसपा ज्वाइन की है।

Previous articlePercentage of ‘out-of-school’ girls in Madhya Pradesh jumps to 8.5: Report
Next articleWatch: Assam BJP MLA ‘forces’engineer to touch his feet