राजनेताओं के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए देश में किसी भी चीज का नाम: ऋषि कपूर

0

अभिनेता ऋषि कपूर ने राजनेताओं के नाम पर सार्वजनिक संपत्तियों के नाम रखने की परंपरा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में दूसरी हस्तियां भी हैं जिनका इस देश में योगदान कहीं अधिक और बेहतर है।

पिछले वर्ष इस अनुभवी अभिनेता ने सड़कों, हवाईअड्डों और रेलवे स्टेशनों का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने के रुख पर सवाल खड़ा कर एक विवाद पैदा कर दिया था।

भाषा की खबर के अनुसार, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक सत्र के दौरान ऋषि कपूर ने कहा, ‘इस देश में किसी भी चीज का नाम राजनेताओं के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं।

देश में ऐसी कई हस्तियां हैं जिनका इस देश में भारी योगदान है। क्या आप लता मांगेशकर या जेआरडी टाटा के योगदान को नजरअंदाज कर सकते हैं? क्यों न इन ढांचों के नाम राजनीतिक हस्तियों के बजाय इन हस्तियों के नाम पर रखा जाए।

Previous articleहिंदू जागरण संघ के ट्वीट पर भड़की सुषमा स्वराज, हिंदू-मुस्लिम भेदभाव के आरोप पर दिया करारा जवाब
Next articlePercentage of ‘out-of-school’ girls in Madhya Pradesh jumps to 8.5: Report