मेरठ के सरधना विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम के प्रचार वाहन से विवादित वीडियो क्लिप दिखाए जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
Photo: Hindustan Timesमुजफ्फरनगर दंगों के मामले में कथित तौर पर मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ मेरठ में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और नफरत फैलाने के इल्ज़ाम में केस दर्ज हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत सोम मंगलवार को अपनी वीडियो वैन से क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। इसी प्रचार के दौरान उन पर गाड़ी में लगी एलसीडी पर लोगों को विवादित वीडियो क्लिप दिखाने का आरोप लगा है।
शिकायत के बाद गांव पहुंची पुलिस ने वीडियो जब्त कर लिया है। इससे पहले मंगलवार को, सोम के समर्थक चंद्रशेखर और मोबाइल विडियो वैन के ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था।
डॉक्यूमेंट्री में दिखाई जा रही वीडियो क्लीपिंग को देखने के उपरांत सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित होने की आशंका के दृष्टिगत वाहन को सीज किया गया। साथ ही उक्त मुकदमे में धारा 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। डॉक्यूमेंट्री के प्रमुख पात्र स्थानीय विधायक संगीत सोम को भी नामित कर विवेचनात्मक कार्रवाई जारी है।