नोटबंदी के असर से अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया

0

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष :आईएमएफ: ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

आईएमएफ ने नोटबंदी के बाद उपभोग के मोर्चे पर अस्थायी झटके के मद्देनजर वृद्धि दर के अनुमान को कम किया हैं। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर के अनुमान को कम किया था।

आईएमएफ ने आज जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट में कहा है, भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के वृद्धि दर के अनुमान को एक प्रतिशत घटाया गया हैं वहीं अगले साल के लिए इसमें 0.4 प्रतिशत की कटौती की गई है।

भाषा की खबर के अनुसार, नोटबंदी के बाद नकदी की कमी की वजह से खपत के मोर्चे पर जो अस्थायी झटका लगा है उसके मद्देनजर वृद्धि दर के अनुमान को कम किया गया है।

आईएमएफ ने कहा कि 2016 में सुस्ती के बाद 2017 और 2018 में आर्थिक गतिविधियां विशेषरूप से उभरते बाजारों तथा विकासशील देशौं में रफ्तार पकडेगी।

विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं दोनों 2017-18 में वृद्धि दर क्रमश: 3.4 और 3.6 प्रतिशत रहेगी, जो अक्तूबर में लगाए गए अनुमान के समान ही है।

आईएमएफ के नए अनुमान के अनुसार भारत की वृद्धि दर 2016 मंे अब 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पहले इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। अगले साल यानी 2017 मंे आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जो पहले 7.6 प्रतिशत था।

इसमें कहा गया है कि 2018 मंे भारतीय अर्थव्यवस्था पूर्व मंे लगाए गए 7.7 प्रतिशत के अनुमान पर पहुंचेगी। इससे पहले विश्व बैंक ने 2016-17 मंे भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर सात प्रतिशत किया था। पहले विश्व बैंक ने वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

Previous article“Is this the Supreme Court or a joke court” an irked SC tells state govts
Next articleबिहार के जहानाबाद में 12 साल की छात्रा के साथ स्कूल के चार शिक्षकों पर गैंगरेप का आरोप