ATM की सीमा 4.500 से बढ़ाकर 10.000 तक की गई, रोज निकाल सकते है दस हजार रुपये तक

0

ATM की सीमा 4.500 रुपये से बढ़ाकर 10.000 रुपये तक की गई, रोज निकाल सकते है दस हजार रुपये तक। सरकार के इस कदम को एक बड़ी राहत माना जा रहा है।

500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देते हुए सरकार ने सोमवार को एटीएम से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला किया।

सरकार की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अब एटीएम से हर रोज निकासी की सीमा साढ़े चार हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया गया है।

इसके अलावा सरकार ने करंट अकाउंट के जरिए निकासी सीमा 50,000 रुपए प्रति सप्‍ताह से बढ़ाकर 1 लाख रुपए सप्‍ताह कर दी है। ओवरड्राफ्ट और कैश खातों पर भी यह नियम लागू होगा।

Previous articleATM withdrawal limit increased to Rs 10,000 per day
Next articleKejriwal, Gul Panag, Kumar Vishwas star campaigners for AAP