हरियाणा के फतेहाबाद में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारें में बोलते हुए कहा कि वह कमजोर नहीं, बल्कि नपुंसक मुख्यमंत्री हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका बयान की क्लिपिंग वायरल हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहाबाद में एस.वाई.एल. कैनाल मुद्दे को लेकर जिला कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नपुंसक कहा।
एसवाइएल के मुद्दे को लेकर अभय चौटाला ने विवादित बयान दिया उन्होंने कहा कि एसवाइएल का फैसला संवैधानिक पीठ का है, इसलिए इस फैसले को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है और न ही एसवाइएल के संबंध में कोई मामला पैंडिग है। मुख्यमंत्री सरासर झूठ बोल रहे है।
अभय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 2 महीने बीत गए हैं लेकिन इसके बाद भी SYL के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री ने मुलाकात नहीं की। ऐसे में ये दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कितना नपुंसक है।