अपनी आवाज के लिए जाना पहचाना नाम पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम लोगों की वाहवाही बटोर रहें हैं। एक लड़की को ईव टीजिग का शिकार होते देख आतिफ ने बीच शो में शो रोक दिया।
Photo courtesy: bollywoodpapaदरअसल पाकिस्तान के काराची में स्पोर्ट क्लब में आतिफ असलम के शो का लाईव कॉन्सर्ट चल रहा था। आतिफ ने जैसे ही गाना शुरु किया एक लड़के पर आतिफ की नज़र पड़ी जो लगातार वहां खड़ी लड़की को घूर रहा था। इतना देखते ही आतिफ ने कॉन्सर्ट बीच में रुकवाया और उस लड़की के लिए खुद सामने आ गए और लड़के को फटकार लगाते हुए कहा, कभी कोई लड़की नहीं देखी क्या तुम्हारी मां बहन भी यहां पर हो सकती है।
देखिए ये वीडियो:
Massive respect for @itsaadee . Hats Off To You Sir. pic.twitter.com/aSn9WHewqZ
— SIR .. (@SirJohnRoe) January 15, 2017