पत्रकार बरखा दत्त हुई NDTV से अलग, ट्विटर पर किया फैसले का ऐलान

0

लोकप्रिय पत्रकार बरखा दत्त 21 साल के लंबे वक्त के बाद एनडीटीवी चैनल से अलग हो गईं हैं ।

बरखा ने ट्विटर पर लिखा, ” मैने वी द पीपल शो का आखिरी शो रिर्काड किया 16 साल तक चलने वाले इस टीवी शो को मैंने शुरु किया था और इसके लिए मुझे कई पुरस्कार मिले इसके लिए मुझे गर्व है। एनडीटीवी के साथ मेरा सफर बड़ा सुहावना रहा लेकिन 2017 में एक नई शुरुआत होगी। मैं एनडीटीवी से अलग होकर नए मौके तलाश करुंगी और कुछ अपना करुंगी।

एनडीटीवी ने एक बयान जारी करते हुए बरखा को भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा,चैनल के साथ गुजारे गए समय में उनका योगदान सराहनीय था और संस्था के साथ-साथ वो भी आगे बढ़ती गईं।

“हमें यकीन है कि बरखा नई शक्ति के साथ और भी आगे बढ़ेगी और इसके लिए उन्हें एनडीटीवी की तरफ से शुभकामनाएं”

Previous articleWater supply hit in vast areas of Delhi as ammonia levels rise
Next articleArmy man Yagya Pratap Singh on ‘hunger strike’, wife also joins in