आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहें हैं।
सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने चेतावनी देते हुए कहा, कि हाल ही में हमारे कुछ साथी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी शिकायतें मीडिया का ध्यान आर्किषित करने के लिए कर रहें हैं जिसका असर सैना के जवानों की नैतिकता पर पड़ सकता है। इसके लिए जवानो को अपराध करने की सज़ा हो सकती है।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार आर्मी चीफ ने कहा, आपको कोई शिकायत है, आप कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कैंप में बनने वाले खाने का खस्ताहाल दिखाते हुए बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपना दुख जाहिर किया था। जम्मू कश्मीर में तैनात इस जवान द्वारा बनाए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए थे।