अमेरिकी अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने इस्लाम कबूल किया ?

0

अमेरिकी अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने हाल ही में ट्विटर और इंस्टाग्राम “वालेकुम सलाम”पोस्ट किया है। और इंस्टाग्राम ट्विटर पर अपने सारे पुराने पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री इस्लाम धर्म में परिर्वतित हो गई है और अपनी जिंदगी की शुरुआत एक नये अध्याय़ के साथ करना चाहती हैं जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के सारे पुराने फोटो डिलीट कर दिए हैं।

साल 2015 में उन्हे कुरान हाथ में लिए देखा गया। इस्लाम के साथ लोहान की रुचि पिछले साल शुरू हुई जब एक सऊदी के दोस्त ने उन्हे कुरान भेट स्वरुप दी। जिसके बाद उन्होंने लंदन जाकर इस पर रिसर्च की।

मीडिया रिर्पोटस की माने तो लिंडसे काफी समय से इस्लाम पर रिसर्च कर रहीं थी। और इस्लाम की तरफ उनका झुकाव साफ देखा जा रहा था।
अभिनेत्री ने एक इंटव्यू में खुश होते हुए कहा, ‘मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय के लिए बहुत उत्साहित हूँ!’

अमेरिकी अभिनेत्री के एक बयान को लोगों ने रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि

“कुरान ने मेरे लिए दरवाजे खोले मेरे आध्यात्मिक अनुभव के लिए, एक सच खोजने के लिए कि में ये हूं।
2000 के दशक के बाद से लोहान नशीली दवाओं के दुरुपयोग से जूझ रही थी।

लोगों ने लिंडसे को बधाईयां भी देना शुरु कर दिया है।

Previous articleNavjot Sidhu joins Congress after meeting with Rahul Gandhi
Next articleIndia choose to field in first ODI against England