प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लांबी सीट से लड़ेंगे अमरिंदर सिंह चुनाव

0

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम बादल के ख़िलाफ़ लंबी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अमरिंदर चुनावों में लांबी सीट से बादल को चुनौती पेश करेंगे।

जबकि इससे पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमरिंदर सिंह के बीच सोशल मीडिया पर हो रहे एक दूसरे का वार एक नए स्तर पर पहुंच गया था। जिसमें केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा दी गई खुली बहस की चुनौती को स्वीकार कर लिया है।

कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केजरीवाल के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ‘इस तरह चिल्लाने में कोई बहादुरी नहीं है अगर साहस है तो खुली बहस में आओं और सामना करों। मैं तुम्हें चुनौती देता हूं। समय, जगह तुम चुन लो।’

इस ट्वीट के फौरन बाद केजरीवाल ने बिना समय गवाए कैप्टन अमरिन्दर सिंह को जवाब देते हुए लिखा ‘सर मैं आपकी चुनौती को स्वीकार करता हूं। इसके साथ ही मैं सुझाव देता हूं कि आप इस डिबेट में एच एस फुलका, जरनैल सिंह, भगवंत और गुरप्रीत को वक्ताओं के तौर पर रखे। समय और जगह आपकी इच्छानुसार।’

Previous articleActress Trisha gets support from film stars over Jalikattu row
Next articleAmarinder Singh to contest from Lambi against Prakash Singh Badal