पीएम मोदी की तस्वीर का खादी ग्रामोधेग के कैलेंडर पर महात्मा गांधी की जगह पर आने का विवाद अब और भी गरमा गया है इस मामले में हरियाणा के बीजेपी मंत्री अनिल विज ने कहा कि गांधी का नाम जुड़ने की वजह से खादी की दुर्गति हुई हैं और खादी डूब गई है। अपने बयान को जारी रखते हुए बीजेपी मंत्री ने कहा कि जिस दिन से महात्मा गांधी का नाम नोट से जुड़ गया तब से नोट भी गिर गया। जबकी मोदी की तस्वीर की नोट पर पैरवी करते हुए कहा कि ये नाम ज्यादा ब्रांडेड है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल विज ने कहा है कि जिस दिन से नोट पर महात्मा गांधी की फोटो चिपकी है उस दिन से नोट की वैल्यू कम हो गई है। धीरे-धीरे नोट से भी महात्मा गांधी की फोटो को हटाया जाएगा। महात्मा गांधी के नाम से खादी का कोई पेटेंट नहीं है। वे बोले कि गांधी का नाम खादी के साथ जुड़ने से खादी डूब गई थी। नरेंद्र मोदी बेटर ब्रांड नेम है। खादी के साथ जुड़ने से 14 प्रतिशत सेल में इजाफा हो गया है।
Accha hua ki Gandhi ki jagah Modi ki photo lagayi hai calendar mein,Modi zyada bada brand name hain: Anil Vij,Haryana Minister pic.twitter.com/LcWyTmOCLZ
— ANI (@ANI) January 14, 2017
जबकि इस बारें में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये उनका अपना निजी बयान हो सकता है। पार्टी का इससे ताल्लुक नहीं है। वे बेहद सुलझे हुए मंत्री है और जो बात कहते है वो सोच-समझकर कहते है। ये उनकी निजी राय हो सकती है कि उन्होंने किस सन्दर्भ में इस बात को कहा है।
जबकि मीडिया में इस बात की व्यापक चर्चा होने के बाद मंत्री अनिल विज ने अपना बयान वापस ले लिया है। इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की है।