रैपर बादशाह अब बन गए पापा, बेटी ने लिया जन्म

0

रैपर बादशाह अब पापा बन गए हैं और उनके घर बेटी ने जन्म लिया हैं। बादशाह की पत्नी जैस्मीन ने 10 जनवरी को बेटी को जन्म दिया, जिसकी तस्वीर बादशाह के दोस्त और रैपर रफ्तार ने सोशल मीडिया में शेयर की है। रफ्तार ने तस्वीर में लिखा है, ”बेटी हुई है। बधाई बादशाह भाई और जैस्मीन भाभी। चाचा बन गया। रब महर करें।”

आपको बता दें कि बादशाह ने इंडस्ट्री के जाने माने रैपर हैं। उन्होंने एल्बम के साथ साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने रैप दिए हैं। बादशाह के ‘काला चश्मा’, ‘बेबी को बेस पसंद है’ ओके जानू फिल्म का हम्मा हम्मा का रैप लोगों को काफी पसंद आया है।

बाॅलीवुड अभिनेता सिद्दार्थ मलहोत्रा ने भी ट्वीट करते हुए बादशाह को बधाई दी।

Previous articleBadshah welcomes baby girl
Next articleओम पुरी की चर्चित फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, वायरल हुआ वीडियो