पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर रविवार को पत्थर और बोतलें फेंके जाने का मामला सामने आया है। इसमें चार लोगों को चोटें आई हैं और पुलिस की गाडि़यों को नुकसान पहुंचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखबीर सिंह बादल के काफिले में पीछे चल रही एक दर्जन गाड़ियों पर 15-20 युवकों ने पथराव किया। बादल के काफिले पर यह पत्थरबाजी उस वक्त की गई, जब वह फाजिल्का जिले के जलालाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर लौट रहे थे।
सुखबीर सिंह बादल को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उन्हें किसी तरह के नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। पत्थरबाजी के पीछे स्थानीय बेरोजगार लोगों का हाथ बताया जा रहा है और इसके पीछे किसी तरह के राजनीतिक षड्यंत्र की बात को खारिज किया गया है।