जम्‍मू कश्‍मीर: GREF कैंप पर आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत

0

जम्मू-कश्मीर, अखनूर में फिर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने जनरल रिजर्व इंजिनियर फोर्स (जीआरईएफ) के कैंप पर हमला किया। इस हमले जीआरईएफ के 3 स्टाफ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सीमापार से आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में थे, इसलिए उन्होंने अखनूर इंजीनियरिंग फोर्स के कैंप को निशाना बनाया।

File Photo

यह कैंप LoC के काफी करीब है। आर्मी ने कहा कि पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इंजीनियरिंग कैंप होने की वजह से यहां ज्यादा सिक्युरिटी फोर्सेस की तैनाती नहीं थी।  हमला रात करीब 2 बजे हुआ बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए लोग जीआरईएफ के स्टाफ थे। सुरक्षाबलों ने पूरे कैंप को घेर लिया है। हालांकि सुबह 7 बजे के बाद गोलीबारी की आवाज नहीं सुनी गई है।

खुफिया एजेंसियों ने पहले से ही इस बात की आशंका जाहिर की थी कि सीमा पार से आतंकी घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं। लिहाजा सेना के कैंपों को निशाना बनाया जा सकता है।

Previous articleThree civilians killed as militants attack GREF camp near LoC
Next articleMeryl Streep’s passionate speech slams Donald Trump, supports free media