ओम पुरी के निधन पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जताया शोक

0

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज ओम पुरी के निधन पर गहरा शोक जताया और भारत-पाक के सांस्कृतिक संबंधों में उनके योगदान के लिए सराहना की व उनको एक अनुभवी अभिनेता बताया।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नेे कहा है कि ओम पुरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक संबंधों को जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और दोनों देशों की शांति का विरोध करनेे वाली लाॅबी के आगे झुकने से इनकार कर दिया था।

शरीफ ने कहा कि ओम पुरी ने मुख्यधारा की कई पाकिस्तानी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी प्रतिभा के माध्यम से भारतीय सिनेमा का दर्जा ऊंचा किया।

इनके अलावा पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने ओमपुरी को ट्वीट कर याद किया। उन्होंने लिखा ”मशहूर बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर ओम पुरी पाकिस्तान और भारत के बीच शांति स्थापित करने की कोशिशों की वजह से याद किए जाएंगे। पाक के रफी रहमान ने ट्विटर पर लिखा, ओम पुरी भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा शांति चाहते थे।

Previous articleमहिलाओं की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ करने वाले क्रेजी सुमित को गिरफ्तार किया जाए
Next articleरिजर्व बैंक नेपाल को देगा 100-100 रुपये के 1 करोड़ नोट