ओमपुरी के देहांत से देश के सभी सिने प्रेमियों को गहरा धक्का लगा है। समूचे बाॅलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म दिग्गजों के अनुसार ओमपुरी की मौत से उन्होंने एक बड़े कलाकार को खो दिया है। लेकिन हिन्दुत्ववादी ब्रिगेड ओमपुरी की मौत पर एक-दूसरे को बधाईया प्रेषित कर रहा है।
अलीगढ़ स्थित अचल ताल के मंदिर गिलहराज में पुजारी और प्रबंधक योगी कौशल नाथ ने अपने फेसबुक वाॅल पर लिखा है, कि देश में रह के देश की खाने वाला और पाकिस्तान जा कर भारत माँ और गौ माँ को अपशब्द कहने वाला ओम पूरी के जन्नत यात्रा पर जाने की सभी देश प्रेमी बंधुओं को बधाइयाँ।
उनके इस सदेंश के बाद इसे 100 से अधिक बार अभी तक शेयर किया जा चुका है। इसके अलावा वहां लोगों ने भद्दी टिप्पणीयां की है। जिनमें लोगों ने अपने विचार रखते हुए ओमपुरी के बारें में कहा कि गया 72 हूरों के पास, अब दूसरा जन्म इस्लाम में लेना हिन्दू धर्म आपको स्वीकार नही कर सकता, मरने के बाद भी गाली खाने वाला देश का पहला अभिनेता बना आदि। ओमपुरी की मौत का जश्न मना रहे है और इसके साथ ही उनके समर्थक अभद्र टिप्पणीयों से ओमपुरी के बारें में बयान दे रहे है।