कूड़ा बीनने वाले को गंगा नदी के तट पर झाड़ी में मिले 9.8 लाख रुपये के पुराने नोट

0

ऋषिकेश में कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति को गंगा नदी के तट पर स्थित झाड़ियों से 9.80 लाख रुपये के पुराने अमान्य नोट मिले।

Photo courtesy: ndtv

थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि कूड़ा बीनने वाला उत्तम थारू नेपाली है और उसने मुनि-की-रेती पुलिस थाना इलाका के तहत गंगा तट के आसपास स्थित झाड़ियों के पीछे पुराने 500 रुपये के नोट बिखरे देखे।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया, “कूड़ा बिनने वाले ने इन रुपयों को एक थैले में रखा और इसे हमारे हवाले कर दिया. ये नोट करीब 9.80 लाख रुपये हैं।” उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।

Previous articleFinance Ministry seeks Twitterati vote on focus of Budget 2017-18
Next articleलेडी डायना के हस्तलिखित खतों ने नीलामी में तोड़े सारे पूर्वानुमान