नोटबंदी से अर्थव्यवस्था में आएगी अस्थाई मंदी, राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जताई आशंका

0

 

राष्ट्रपति ने देश भर के राज्यपालों और उपराज्यपालों को संबोधित करते हुए नोटबंदी का जिक्र किया. राष्ट्रपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिए गए अपने संदेश में कहा कि नोटबंदी से निश्चित ही गरीबों की परेशानियां बढ़ी हैं। हमें गरीबों को दिक्कतों से बाहर निकालने के लिए इस मामले में ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी, लेकिन इससे फिलहाल अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर भी प्रभाव पड़ेगा। इससे अस्थायी आर्थि‍क मंदी संभव है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पीएम के पैकेज से राहत की उम्मीद है।

Previous articleCentre conspiring to arrest Kejriwal, Jain, me: Manish Sisodia
Next articleकम उम्र की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाए जाने को यौन उत्पीड़न कहा जाए, SC ने केंद्र से पूछा