अरविंद केजरीवाल को चौराहे पर चर्चा के लिए मनोज तिवारी की चुनौती

0

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुए नोटबंदी पर लोगों का मजाक बनाए जाने वाले वीडियो को लेकर मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को इसका जिम्मेदार बताते हुए पर चौराहे पर चर्चा की चुनौती दे डाली है।

उन्होंने अपने वीडियो सदेंश में कहा कि आजकल में कई चीज़ों को लेकर चर्चा में हूं। लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसको वायरल कर रहे है अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम। अपने संदेश में मनोज तिवारी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने लोगों का मजाक नहीं बनाया बल्कि लोगों का मनोबल बढ़ाने और खुशी देने की खातिर उस गीत को बनाया था।

इसके बाद दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की असफलताओं को गिनाते हुए केजरीवाल सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि लोगों को धोखा देने की बजाय जमीन पर उतरकर देखें।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को किसी भी चौराहे पर चर्चा की चुनौती का निमंत्रण दिया। मनोज तिवारी के इस हमले के बाद अभी तक आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Previous articleअन्ना हजारे के खिलाफ कोर्ट मे आपराधिक मामला दर्ज कराएगें शरद पवार
Next articleअल्ट्रासाउंड में जुड़वा बच्चे की रिपोर्ट लेकिन डिलीवरी पर मिला एक ही बच्चा