केजरीवाल की शिकायतों से परेशान हुए ऋषि कपूर, ‘कंप्‍लेंट बॉक्‍स’ नाम रखने की दे डाली सलाह

0

5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों से आम आदमी पार्टी खुश नहीं है। इसी बात को लेकर मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कंप्लेंट बाॅक्स नाम रखने की सलाह दे डाली।

आज जब चुनाव आयोग ने 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया तो AAP ने इसपर नाखुशी जताई। इस आपत्ति पर ऋषि कपूर ने एक ट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपना निशाना साधा।

AAP प्रवक्‍ता आशुतोष ने चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करने के कुछ ही देर बाद नाराजगी भरे ट्वीट्स किए।

इसके बाद ऋषि कपूर भड़क गए। उन्‍होंने केजरीवाल का नाम लेते हुए पूछा कि वह हमेशा शिकायत क्‍यों करते रहते हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया, “केजरीवाल जी, आप हमेशा शिकायत क्‍यों करते रहते हैं? तुम्‍हारा नाम मिस्टर कंप्‍लेंट बॉक्‍स रख लेना चाहिए। कभी खुश नहीं होता।”

Previous articleAAP demands apology from Manoj Tiwari for ‘ridiculing’ people queuing up for cash
Next articleअनारा गुप्ता याद है आपको? राजनेता से करने जा रही है शादी